मेडिकल डिवाइस पार्क का ड्रा कल 5 अप्रैल बुधवार को, GRENONEWS YouTube CHANNEL पर होगा सीधा प्रसारण
ग्रेटर नोएडा। मेडिकल डिवाइस पार्क योजना YEA/IND (2002)-02 का ड्रा कल 5 अप्रैल बुधवार को होगा । इसमें 22 आवंटी भाग लेंगे। सभी आवंटियों को इसी सप्ताह आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्राधिकरण कब्जा देगा। प्लॉट की तुरंत रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। ड्रा का सीधा प्रसारण GRENONEWS YouTube CHANNEL पर भी किया जायेगा। जिसका लिंक है —
https://www.youtube.com/live/6lDOUlnWlYM?feature=share
सेक्टर- 28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में 99 भूखंडों की योजना प्राधिकरण ने निकाली थी, पर 29 आवेदन ही शर्तों पर खरे उतरे हैं। इसमें से तीन आवेदन दस हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंडों के लिए होने के कारण इनका आवंटन साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत होगा। एक हजार व 21 सौ वर्गमीटर के भूखंड के लिए 22 आवेदकों के बीच बुधवार को ड्रा होगा। चार आवेदनों के साथ कंपनी का लाइसेंस न देने पर उन्हें फिलहाल प्रतीक्षा सूची डाल दिया है। प्राधिकरण एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि ड्रा कराने के लिए समिति का गठन हुआ है।