एडीसीपी और एसीपी ने किया दनकौर कोतवाली का निरीक्षण
एडीसीपी और एसीपी ने किया दनकौर कोतवाली का निरीक्षण
बिलासपुर(खालिद सैफी):सोमवार को दनकौर कोतवाली का एडीसीपी और एसीपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न दस्तावेज और असलहा भी अधिकारियों द्वारा देखे गए। साथ ही इस दौरान विभिन्न प्रकार की जानकारी भी अधिकारियों द्वारा वहा मौजूद पुलिसकर्मियों को दी गई। एडीसीपी अशोक कुमार और एसीपी पवन गौतम ने सोमवार की शाम कोतवाली पहुंचकर महिला इकाई कार्यालय समेत क्राइम से संबंधित अन्य दस्तावेज भी देखें। साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से असलहा को कैसे चलाया जाता है। उसके बारे में भी बारीकी से जांच पड़ताल की। दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली की साफ-सफाई और अन्य कई कामों की भी काफी प्रशंसा की है।इस मौके पर दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।