बिंद परिवार दिल्ली एनसीआर की द्वितीय बैठक
ग्रेटर नोएडा : आज की मीटिंग का संचालन कर रहे इंजी. सीताराम बिंद जी मीटिंग की खास बात यह रही कि एनसीआर में रहने वाले जो युवा नौकरी पेशा में हैं, वे समाज की समस्याओं को लेकर बहुत संजीदा हैं और सीनियर लोग हैं। बैठक जिनमें उद्योगपति कुमार बिन्द, अधीक्षक यज्ञनारायण बिन्द जी और इंजी० रामसिंह बिन्द जी, रामबाबू बिंद (उद्योगपति-बिहार), इंजी0 अरुण साहनी, उद्योगपति बालमुकुंद बिंद, शम्भू साहनी ने अपने -अपने अनुभवों से समाज को नई दिशा देने की जो कोशिश कर रहे है,वह काबिले तारीफ है । युवा साथियों में समाज के लिए कुछ अच्छा कर गुजरने की जो ललक दिखाई दी, बहुत सुकून देने वाली रही। युवा साथियों में इंजी० बृजेश कुमार बिंद (चन्दौली), इंजी सुनील कुमार बिंद (मिर्जापुर), इंजी.मनोज कुमार बिन्द, इंजी. उर्देश कुमार बिन्द, देवेन्द्र बिन्द (मिर्जापुर), विकास मोहन बिन्द, मनोज बिन्द, सत्येन्द्र बिन्द (DMRC), डॉ.अजय बिन्द(बिहार), इंजी.तीर्थराज बिन्द, इंजी.महेंद्र बिन्द (भदोही), दान बहादुर बिन्द (हंडिया), महर्षि लाल बिन्द (गाजीपुर), रामराज बिन्द (बिहार) डॉक्टर निर्भय बिन्द जी (भदोही), प्रधानाध्यापक यशवंत बिंद(प्रयागराज) आदि ने भी बहुत ही सुलझी हुई समझ का परिचय दिया । समाज की क्या मुख्य समस्याएंँ ?इस पर खुल कर अपनी बातें रखीं। दिल्ली एनसीआर में मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज के ज्यादा से ज्यादा भाईयों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद की जाय । समाज के बहुत से भाई निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अच्छे पदों पर हैं।यह आज की मीटिंग में देखने को मिला। इससे पहले कुछ समय में अपने समाज में लोगो के द्वारा की गई मदद को देखते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।