संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मनीष वर्मा ने सुनी जनता की शिकायत

जनता की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न।

आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 144 शिकायतें हुई दर्ज, 11 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निराकरण।

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दादरी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का किया गया अनुश्रवण।

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिला अधिकारी द्वारा दादरी तहसील का किया गया निरीक्षण।

इस अवसर पर डीएम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना के तहत 10 कृषकों को उड़द के बीज की मिनीकिट की वितरितजन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 144 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 11 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी द्वारा जन सामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण किया गया एवं जन सामान्य के द्वारा कुल 82 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 08 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित लेखपालों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये जिन भूमियों पर अवैध कब्जे है, उनको तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होंने यह भी कहा कि लेखपालगण अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें और यदि उनको लगता है कि किन्ही दो पक्षों में भूमि को लेकर विवाद हो सकता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं अपने उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये विवाद से पहले ही प्रकरण का निस्तारण कराया जायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता, एसीपी सार्थक सैंगर, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने के उपरांत तहसील दादरी परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित पटलों पर राजस्व अभिलेख, पत्रावली पंजिका आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्था सुदृढ़ एवं लम्बित प्रकरण का निस्तारण तत्काल करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि तहसील में आने वाले आगंतुकों से मृदुल व्यवहार किया जाए एवं सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस अवसर जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना के तहत 10 कृषकों को उड़द के बीज की मिनीकिट का भी वितरण किया गया। इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 04 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई। जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदान की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 58 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 03 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

यह भी देखे:-

बिना चार्जिंग के दौड़ेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 मिनट में फुल हो जाएगी बैटरी
Tokyo Olympics 2020 : PV Sindhu ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, पदक के करीब पहुंचीं
48वां आईएचजीएफ- दिल्ली मेला आज से शुरू, केंद्रीय कपड़ा सचिव ने किया मेले का उद्घाटन
हत्या, लूट और अपहरण कर फरार चल रहा बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
बसपा ने गौतमबुद्ध नगर में जारी की प्रत्याशियों की सूची , देखें
पंकज पाराशर को एचटी मिला मीडिया स्टार अवाॅर्ड
लखनऊ : अब जमीन पर बैठकर नहीं पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूलो के बच्चे
मिथिलांचल को अलग राज्य का दर्जा दिलाना पहली प्राथमिकता: कृष्ण चंद्र झा
बादलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गिरोह
मोदी कैबिनेट का विस्तार: सोनोवाल , राणे  और सिंधिया को दिल्ली बुलाया गया।
इंडिया एक्सपो मार्ट में Electronica India Productronica India एक्सपो का आगाज
ICC Test Rankings: रोहित-अश्विन का दबदबा, 'हिटमैन' करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
अस्तौली गाँव के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान, स्कूली बच्चें भी गंदे पानी के बीच निकलने को...
पांच अगस्त: सीएम योगी हॉकी टीम को बधाई देते हुए बोले- लो आज एक और इतिहास बन गया
Naxal Attack in Bijapur: लापता जवान की बेटी ने लगाई गुहार, 'नक्सल अंकल, प्लीज....मेरे पापा को छोड़ द...
दिल्ली- नोएडा बार्डर अभी भी सील : पुलिस कमिश्नर