रणदीप भाटी-जुगला गैंग का सक्रिय बदमाश गिरफ्तार, कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग सप्लायर से मांगी थी लाखों की रंगदारी
ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में रणदीप भाटी व जोगेंद्र उर्फ जुगला गैंग के सक्रिय बदमाश देवेंद्र नागर को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस द्वारा जारी बयान —
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना दादरी पुलिस द्वारा, रणदीप भाटी व जोगेन्द्र उर्फ जुगला गैंग के शातिर व सक्रिय सदस्य (कन्सट्रक्शन व मेटिरीयल सप्लायर से 5 लाख रंगदारी की मांग करने वाले) अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से रंगदारी के 5000/- रूपये व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।*
दिनांक 01.04.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 153/2023 धारा 386,411,120बी भादवि के अंतर्गत कन्सट्रक्शन व मेटिरीयल सप्लायर से 05 लाख की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त देवेन्द्र नागर पुत्र धनीराम नागर निवासी ग्राम बागपुर थाना दनकौर जिला गौ0बुद्ध नगर को कोट नहर से चक्रसेनपुर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 5000/- रूपये, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।
*घटना का विवरण’*
अभियुक्त देवेन्द्र नागर पुत्र धनीराम नागर रणदीप भाटी व जोगेन्द्र उर्फ जुगला गैंग का सक्रिय सदस्य है,जोकि बिजनेसमैन कन्सट्रक्शन व मैटरीयल सप्लायर आदि को अस्लहे के बल पर डरा धमकाकर, जान से मारने का डर दिखाकर अवैध वसूली कर के अनुचित लाभ कमाते है। ग्राम चिटहैरा दादरी के बिजनेसमैन कन्सट्रक्शन व मैटरीयल सप्लायर से जान से मारने का भय दिखाकर 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जिसकी एवज में टोकन मनी के रुप मे 50 हजार रुपये अवैध रुप से ले लिए थे, जिसके सम्बन्ध मे वादी/पीडित द्वारा घटना के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दिनांक 31.03.2023 को देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
*अभियुक्त का विवरणः*
देवेन्द्र नागर पुत्र धनीराम नागर नि0 ग्राम बागपुर थाना दनकौर जिला गौ0बुद्ध नगर
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0स0 153/2023 धारा 386,411,120बी भादवि0 थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरणः*
रंगदारी के 5000/- रूपये व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*