रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने वाली युवती गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुकी है शिकार
नोएडा । थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सलारपुर कालोनी में कपड़े की दुकान करने वाले वाले शख्स ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कपड़े की दुकान पर कुछ दिन पूर्व एक युवती कपड़ा खरीदने के लिए आई उसने बातों-बातों में उनका नंबर ले लिया तथा उसके साथ बातचीत करने लगी। इसी बीच युवती पीड़ित से पैसों की मांग करने लगी। युवती ने कुछ दिन बाद उससे कहा कि तुम मुझे पैसे दे दो, नहीं तो तुम्हें मैं बलात्कार के मुकदमे में फंसवा दूंगी। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी युवती निवासी सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ पूर्व में जनपद अलीगढ़ तथा गौतमबुद्ध नगर में रंगदारी वसूलने तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार युवती ने थाना फेस-2 में एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा पूर्व में दर्ज करवाया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवती ने सलारपुर क्षेत्र में रहने वाले कई युवक और बुजुर्गों को हनीट्रैप में फंसा रखा है, तथा उनसे मोटी रकम वसूलने की बात स्वीकार