आगामी 31 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ईट राइट मेले का होगा आयोजन
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना के तहत सहायक आयुक्त (खाद्य)।।अर्चना धीरान के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व व गौतम बुद्ध नगर की समस्त खाद्य सुरक्षा विभाग टीम के द्वारा जनपद में दिनांक 31-3-2023 को ग्रैंड हेरिटेज रिसोर्ट, निकट सिटी पार्क, ग्रेटर नोएडा में ईट राइट मेले का आयोजन किया जाएगा।
सहायक आयुक्त (खाद्य) अर्चना धीरान ने जनसामान्य का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष 2023 को “अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष” के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि दादरी क्षेत्र के विधायक माननीय तेजपाल नागर जी के कर कमलों के द्वारा किया जाएगा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, भूतपूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण वी.एन. गौर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि आयोजित मेले के माध्यम से जन सामान्य को मोटे अनाजों को अधिक से अधिक खानपान में शामिल करने तथा किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ईट राइट मेले के प्रांगण में खानपान से संबंधित तरह-तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे, जो आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के संबंध में जानकारी देंगे तथा इस मेले में विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयों में ईट राइट मेला पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। मेले में मोटे अनाजों पर व्याख्यान, रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान आदि का आयोजन किया जायेगा। जनपद में मिलेट से संबंधित खाद्य कारोबारी भी भाग ले रहे हैं, जिससे जनपद में खाद्य रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा।