शास्त्रीय संगीत से गूंजा योग भवन , गूँज कंसर्ट का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : तबला, पखावज , बांसुरी की सुर लहरियों की गूंज अनुगूँज से डेल्टा – 3 स्थित योग भवन दिव्या अनुभूति का संचार करता रहा। मौका था चांदनी रात के बीच एक अनूठा संगीत कार्यक्रम “गूँज कंसर्ट” का जिसे वृंदांन फॉउंडेशन के कलाकारों ने सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ डांस के सौजन्य से योग भवन में आयोजित किया ।
वृंदांन फॉउंडेशन के कलाकारों ने भारतीय लोक संगीत के कच्चे और शुद्ध रूप के साथ मिश्रित भारतीय शास्त्रीय संगीत के परिष्कृत रूप को प्रस्तुत किया। बांसुरी पर सौभाग्य गंधर्व, मो हनवीना पर दीपंकर रॉय, तबला पर अरुणांगशु चौधरी, पखावज पर सुदीप चौधरी और , श्रीखोल पर सुजॉय चक्रवर्ती ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने पारंपरिक संगीत का आनंद लिया और भारतीय संगीत की बारीकियों से रूबरू हुए। इस मौके सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ डांस के निदेशक फणीश्वर भास्कर ने कहा आने वाले दिनों में संगीत से सम्बंधित कार्यक्रम व कंसर्ट, योग भवन में होते रहेंगे।