एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान् सर्वत्र पूज्यते।
अर्थात – राजा केवल अपने राज्य में पूजनीय होता है किंतु विद्वान सर्वत्र पूजनीय है।
इसी आशा के साथ एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में कक्षा पांचवीं के ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया। सर्वप्रथम कक्षा के कक्षाध्यापक आकाश उनियाल ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों का स्वागत किया व विद्यार्थियों के परिश्रम के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सरिता पांडे जी ने दीप प्रज्वलन द्वारा की तथा ईरा मिश्रा,एंजेल किमोठी, शरन्या शतपथि ने मंत्रोच्चारण किया। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने गणेश जी की मुद्राओं को प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात आदरणीय प्रधानाचार्या जी ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। विद्यालय के जूनियर हेड ब्वॉय उजैर अहमद खान एवं जूनियर हेड गर्ल सुविज्ञा शुक्ला ने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि उनकी प्रगति में विद्यालय किस प्रकार सहायक है। इसके बाद छात्रों ने मधुर संगीत “आगाज” गाया तथा अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इसके पश्चात कक्षा छः के छात्र प्राकृत चंद्र ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कक्षा पांचवीं का स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया व सभी अभिभावक भावविभोर हो उठे। इसके पश्चात सभी अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि विद्यालय किस प्रकार छात्र की प्रगति में सहायक है। इसके बाद आदरणीय प्रधानाचार्या जी ने कक्षा छः की नीतियों को अभिभावकों के साथ साझा किया व छात्रों को प्रतिज्ञा धारण करवाते हुएविद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए । इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय गीत “सोरिंग हाई इस माय नेचर” गाया। कार्यक्रम का समापन आदरणीय जसजीत कौर ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया।