जी डी गोयंका में सह-पाठयक्रम गतिविधियों का आयोजन
स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में खेल पाठ्यक्रम केन्द्रित व्यवस्था है, और इसका पाठ्यक्रम सिर्फ इसलिए नहीं है कि छात्र उनका आनंद लेते हैं बल्कि वे कई गुणों को अपनाते हैं जिसमें स्कूल का विश्वास है। परीक्षा के उपरांत प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए दिनांक २० से २२ मार्च को खेल , नृत्य तथा कला गतिविधियों का आयोजन किया गया I सभी छात्रों ने अपनी अध्यापिकाओं व मित्रों के साथ मिलकर तीन दिनों तक आर्ट एंड क्राफ्ट से जुडी चीजों , खुले मैदान में रेस और मास्क पहनकर नृत्य का खूब आनंद लिया I
विद्यालय की प्रधानाचार्य जी डॉ रेनू सहगल जी के अनुसार इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से बालकों को अभूतपूर्व लाभ मिलता है और उन्हें मात्र सैद्धांतिक जीवन के बजाय प्रैक्टिकली जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है जिससे वे भावी जीवन के लिए आने वाले संघर्षों और कठिनाइयों से मुकाबला करने के लिए तैयार होते हैं।