शारदा विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध गायक अंकित तिवारी ने कोरस 2023 में बांधा समा
शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय ‘वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव – कोरस 2023’ में सेलिब्रिटी नाइट के तहत प्रसिद्ध गायक अंकित तिवारी ने परफॉर्मेंस दी। जिसके दौरान उन्होने अपने करम की अदाएं, तेरी गलियां, खैरियत, तू है की नहीं जैसे गाने गाए, जिस पर छात्रों ने जमकर लुफ्त उठाया।
फेस्ट के दूसरे दिन भी छात्रों में खास उत्साह देखने को मिला। दूसरे दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के जरिए शारदा के छात्र ने लोगों को जागरूक किया।
इसके अलावा छात्रों ने अपने जोश और उत्साह को बरकरार रखते हुए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें वेस्टर्न एंव फॉक गानों पर ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया और मौजूदा लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता, ट्रेजर हंट आदि का भी आयोजन किया जिसमें छात्रों ने हिस्सा लिया।