अवैध गांजा के साथ अफ़्रीकी नागरिक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा 2 पुलिस ने अवैध गांजे के साथ विदेशी मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा, 02 मोबाइल फोन, 01 पासपोर्ट एवं 620 रुपये नकद बरामद हुआ है।
नोएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट –
दिनांक 23/24.03.2023 की रात्रि में थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध गांजा के साथ विदेशी मूल का 01 नागरिक जीन पुत्र डिगब्यू निवासी रिपब्लिक कोटे डे डल्वॉयर, नाइजीरिया वर्तमान निवासी मेट्रो पिलर नंबर के पास 706, पापा जी हाउस फेस, नई दिल्ली को थाना क्षेत्र के चारों सिग्मा का गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा, 02 मोबाइल फोन, 01 पासपोर्ट एवं 620 रूपये नकद बरामद हुए है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो दिल्ली से कम दामों में अवैध गांजा खरीदकर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अफ्रीकी नागरिकों को ऊँचे दामों में गांजा बेचकर अवैध धन अर्जित करता है। जांच के दौरान अभियुक्त के वीजा की अवधि भी पूर्व में ही समाप्त होना पाया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
जीन पुत्र डिगब्यू निवासी रिपब्लिक कोटे डे डल्वॉयर, नाइजीरिया वर्तमान निवासी मेट्रो पिलर नंबर के पास 706, पापा जी हाउस फेस, नई दिल्ली।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 154/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.1.5 किलोग्राम अवैध गांजा
2.02 मोबाइल फोन
3.01 पासपोर्ट
4.620 रूपये नकद
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।