किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने प्राधिकरण पर किया जबरदस्त आंदोलन

किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने प्राधिकरण पर किया जबरदस्त आंदोलन- किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के गोल चक्कर पर इकट्ठा होकर प्राधिकरण के लिए मार्च किया और प्राधिकरण के गेट पर स्थित बेरीकेट को दौड़ते हुए धरने पर बैठ गए इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई तत्पश्चात धरना प्रदर्शन शुरू हुआ धरने की अध्यक्षता जगत सिंह भाटी ने की धरने का संचालन जगबीर नंबरदार सूबेदार ब्रह्मपाल ने किया धरने को बड़ी संख्या में सहयोग और समर्थन देने किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप यूनियन के नेता बेगराज गुर्जर एवं युवा के प्रदेश अध्यक्ष विकास गुर्जर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए एवं धरने को संबोधित किया किसान सभा के पदाधिकारियों संयोजक वीर सिंह नगर अध्यक्ष नरेंद्र भाटी महासचिव हरेंद्र खारी सचिव विजेंद्र नगर सचिव अजय पाल भाटी सचिव संदीप भाटी सचिव प्रधान मनोज भाटी गवरी मुखिया सूले यादव बुध पाल यादव देवेंद्र त्यागी जगबीर नंबरदार यतेंद्र मैनेजर पप्पू प्रधान धर्मवीर खटाना राजीव नागर महाराज सिंह प्रधान सीटू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा महिला समिति की नेता आशा यादव किसान सभा की सेंट्रल कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी ने संबोधित किया किसानों के प्रदर्शन में किसान सभा के संरक्षक जगदीश नंबरदार धरने के दौरान उपस्थित रहे पहले से तय कार्यक्रम अनुसार शाम 4:00 बजे प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ 45 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत की बातचीत में आबादियों की लीज बैक जमीन की खरीद के रेट रिवीजन आबादियों की सुनवाई यों में तेजी लाने पुश्तैनी आबादियों में निस्तारण तक तोड़फोड़ रोके रखने अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए रोजगार के संबंध में कार्यवाही करने शिफ्टिंग के संबंध में परीक्षण कर आगे कार्रवाई करने शासन स्तर पर 533 एवं 208 प्रकरणों में पैरवी करने के संबंध में सीईओ ने अपना पॉजिटिव एटीट्यूड दिखाया परंतु किसानों के 10% आबादी प्लाट रोजगार की नीति साडे 17% प्लॉट कोटा 120 मीटर का न्यूनतम प्लॉट जैसे मुद्दों पर अत्यंत नकारात्मक रुख दिखाते हुए मना कर दिया बाहर आकर किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित किसानों को अंदर हुई बातचीत के संबंध में अवगत कराया एवं आगे हजारों की संख्या में आंदोलन कर अथॉरिटी पर पड़ाव डालने का कार्यक्रम बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम हेतु इसी इतवार को सभी किसानों की मीटिंग बुलाई जा रही है जिसमें प्राधिकरण पर 10% आबादी प्लॉट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा रोजगार की नीति न्यूनतम प्लॉट का साइज 120 वर्ग मीटर करने साढे 17% कोटा को बहाल करने एवं नई भूमि खरीदो में 6% किसान कोटा के प्लॉटों को बहाल करने की मांग करते हुए आंदोलन किया जाएगा।

यह भी देखे:-

नवादा गांव शिविर में 120 कोविड टीकाकरण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन सोसाइटी में फ्लैट की छत का हिस्सा गिरा, एक बच्ची घायल
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही : चौधरी प्रवीण भारतीय
जानिए गौतमबुद्ध नगर में एमएलसी स्नातक व शिक्षक चुनाव का मतदान प्रतिशत 
जेवर: भाजयुमो का स्वच्छता अभियान, कूड़ेदान का किया वितरण
महिला शक्ति सामाजिक समिति महिलाओं को करेगी जागरुक
भगवन भरोसे हो चुकी है देविका गोल्ड होम की सुरक्षा और सुविधाएँ, निवासियों में भारी रोष
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण :  आईआईटीजीएनएल की टाउनशिप को पीएम ने दी अलग पहचान
ईएमसीटी ज्ञान शाला ने जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े बांटे
यूपी: प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 9 करोड़ 42 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ
पुलिस पर हमला करने वाला हरियाणा का सरपंच गिरफ्तार
गौतमबुद्ध निकाय चुनाव : देखें रिजल्ट
दुर्गा अष्टमी व  नवमी  पर हिन्दू युवा वाहिनी ने झुग्गी-बस्तियों  में फल  वितरण किया 
भारतीय योग संस्थान ने मनाया योग दिवस, 400 साधक -साधिकाओं ने एक साथ किया योगाभ्यास 
चन्द्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर वेदार्णा फाउंडेशन ने कि मिशन मानसून पोधारोपण की शुरुआत
बताइए, कितनों को दिलवाई सजा, कितने केस पेंडिंग, CBI का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा सुप्रीम कोर्ट