मर्सडीज व रोडवेज बस की टक्कर, कई घायल
ग्रेटर नोएडा: जीरो पॉइंट के पास रोडवेज और मर्सिडीज कार हादसा, 15 से अधिक लोग घायल होने की सूचना।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट-
*आज दिनांक 23-03-23 को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जीरो पॉइंट के निकट स्थित हिंडन पुल पर एक मर्सिडीज कार द्वारा एक वाहन को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस से टक्कर हो गयी, जिसमें मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। कार को जेपी ग्रीन्स थाना बीटा 2 निवासी श्री राघव गुप्ता चला रहे थे। राघव गुप्ता एवं बस में कुछ सवारी घायल हुये। घायलों को इलाज हेतु निजी अस्पताल भेजा गया है। बस व कार को मौके से हटवा दिया गया है। यातायात स्थिति सामान्य है। घायलों की संख्या के सम्बन्ध में सक्षिप्त जानकारी सम्बन्धित से प्राप्त कर शीघ्र साझा की जायेगी। कोई जनहानि नही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*