अनुशासन हीनता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा रबिन्द्र प्रधान अट्टा गुजरान को किसान एकता संघ संगठन से निष्काषित किया
अनुशासन हीनता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा रबिन्द्र प्रधान अट्टा गुजरान को किसान एकता संघ संगठन से निष्काषित किया
दनकौर ÷बुधवार को किसान एकता संघ राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक दनकौर कैम्प कार्यालय पर हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया में रविन्द्र प्रधान अट्टा गुजरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा द्वारा किसान एकता संघ संगठन को तोड़ने की साजिश रचना व अनुशासन हीनता आदि गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने के कारण संगठन से निष्कासित कर दिया गया है भविष्य में संगठन की टोपी,लैटर हैड आदि सामाग्री इस्तेमाल करते पाये जाने की स्थति में संगठन कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा अब संगठन से इसका कोई लेना-देना नहीं है यह फैसला राष्ट्रीय कोर कमेटी की व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में लिया गया निर्णयायक कमेटी में चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,देशराज नागर,श्रीकृष्ण बैसला,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,बबली कसाना,डॉ रवि नागर,पंडित प्रमोद शर्मा, वनीश प्रधान आदि पदाधिकारी गण शामिल रहे