प्रवेश पत्र से वंचित छात्रों के साथ हर कदम पर खड़ी है सीवाईएसएस:वंशराज दुबे
Greater Noida:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के B.tech, MBA, MCA के सैकड़ों छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया है, जिसका वजह बताया जा रहा है कि कॉलेज के द्वारा मान्यता से अधिक सीटों पर दाखिला लिया गया है। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंसराज दुबे ने ग्रेनोन्यूज से बात करते हुए बताया कि हमारी छात्र संगठन हर कदम पर प्रवेश पत्र से वंचित छात्रों के साथ खड़ी है। आज कई निजी शिक्षण संस्थान व्यवसाई का बड़ा अड्डा बन गया है, जहां छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, हमारी छात्र संगठन हर कदम पर छात्रों के साथ खड़ी है और बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए जो भी उचित कदम होगा उठाएंगे।