B.tech, MCA, MBA प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में..
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्र आज प्रथम दिन के परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए, जिसका वजह बताया जा रहा है कि सैकड़ों छात्रों का प्रवेश पत्र एकेटीयू के द्वारा जारी नहीं किया गया है। प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाने का वजह बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा मान्यता से अधिक सीटों पर दाखिला लिया गया है। कॉलेज प्रबन्धनों का कहना है कि मामला न्यायालय में है और 21 मार्च को संभवत है फैसला छात्रों के हित में आएगा।
छात्रों ने बातचीत के दौरान बताया कि हम दुविधा में इस समय हैं,20 मार्च को हमारा प्रथम विषय का परीक्षा था,परंतु प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त होने की वजह से परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए हैं। जिसे लेकर हम सभी छात्र और हमारे अभिभावक चिंतित हैं।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री पारस चौधरी ने छात्रों से बात किया और उन्हें आश्वस्त किया कि विद्यार्थी परिषद आपके साथ हमेशा खड़ा है साथ ही जीएल बजाज कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दिया है कि छात्रों के साथ अगर कोई भी समस्या आती है,उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगा।