बिना नोटिस दिए 200 कर्मचारियों को बाहर निकालने का आरोप
ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मोजर बेयर कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। कर्मचारियों का आरोप हैं कि कंपनी ने उनको बिना किसी नोटिस के ही बाहर निकाल दिया हैं।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के उद्योग विहार में स्थित मोजर बेयर कंपनी प्रबंधन पर आरोप हैं कि उनको बिना किसी जानकारी के ही 4 नवम्बर से ही कंपनी में नहीं घुसने दिया गया। कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का आरोप हैं कि कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से कंपनी के गेट पर ताला मारकर किसी भी कर्मचारियों को अंदर नहीं घुसने दिया। कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के ही नौकरी से बाहर कर दिया गया हैं। पांच दिन बाद भी कर्मचारियों को नौकरी पर नही रखा गया हैं। रोजाना कर्मचारी गेट के बाहर खडे होकर प्रर्दशन किया करते हैं। कंपनी पर सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पीडित कर्मचारियों ने कंपनी के मालिक की शिकायत पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को की है।