कल का पंचांग, 19 मार्च 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त

कल का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷

१९ – मार्च – २०२३
दिन – रविवार
सम्वत् – २०७९
युगाब्द – ५१२४
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी ८:६ तक तत्पश्चात् त्रयोदशी
नक्षत्र – धनिष्ठा
योग – सिद्ध
करण – तैतिल गर वणिज
सूर्योदय – ६:२६ बजे, सूर्यास्त – ६:२९ बजे।
राहु काल ४ :३० से ६:०० बजे तक सायं काल।
*विशेष – प्रदोष व्रत*

🌹।। सुभाषित।।🌹

अधिगतपरमार्थान्पण्डितान्मावमंस्था
स्तृणमिव लघुलक्ष्मीर्नैव तान्संरुणद्धि ।
अभिनवमदलेखाश्यामगण्डस्थलानां
न भवति बिसतन्तुवरिणं वारणानाम् ॥

अर्थात् – किसी भी ज्ञानी व्यक्ति को कभी काम नहीं आंकना चाहिए और न ही उनका अपमान करना चाहिए क्यूंकि भौतिक सांसारिक धन सम्पदा उनके लिए तुक्ष्य घास से समान है। जिस तरह एक मदमस्त हाथी को कमल की पंखुड़ियों से नियंत्रित नहीं किया जा सकता ठीक उसी प्रकार धन दौलत से ज्ञानियों को वश में करना असंभव है ।

🚩🕉🌹🕉️ 🚩

पाणिनि गुरुकुल
ग्रेटर नोएडा
📲९८१८०११०९७

यह भी देखे:-

भूमिपूजन का आयोजन , 30 नवम्बर से श्री हनुमंत कथा
भगवान श्री जगन्नाथ की निकली भव्य शोभा यात्रा
"Inner self empowerment is the key to unlock the spirits of social transformation"- Ms Pratima Bhaum...
कल का पंचांग, 22 फ़रवरी 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
सावन के पहले सोमवार को शिवालय में उमड़ी भक्तों की भीड़ , बोल बम के लगे जयकारे
कल का पंचांग, 9 नवम्बर 2022, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
गुरु पूर्णिमा : श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने किया महायज्ञ का आयोजन
कल का पंचांग, 13 नवम्बर 2022 , जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
महर्षि पाणिनि गुरुकुल में गुरुपूजन कर लिया विद्या प्राप्ति का आशीर्वाद
आज का पंचांग, 24  अक्टूबर 2020, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त 
कल का पंचांग, 8 अक्टूबर 2020 , जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त 
आज का पंचांग, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
आज का पंचांग, 14 जनवरी 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य : अध्याय - ०१
"हिंदुस्तान में हिंदू का अस्तित्व" पुस्तक का विमोचन व विचार गोष्ठी का आयोजन
साल का पहला सूर्य ग्रहण कल शनिवार को , जानें कहां-कहां दिखाई देगा? भारत में कितने बजे लगेगा