श्रीराम मित्र मंडल ने किया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन, राधा-कृष्ण की झांकियों से हुआ माहौल भक्तिमय
नोएडा : आज सेक्टर-९ में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा होली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मथुरा की सांस्कृतिक मंडली के द्वारा फूलों की होली खेली गई और राधा-कृष्ण पर आधारित भव्य झांकियां प्रस्तुत की गईं। मंच का संचालन श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने किया। सभी उपस्थित जनों का स्वागत चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने किया।इस अवसर पर राष्ट्रवादी शिवसेना अध्यक्ष जयभगवान गोयल,समिति के सह संरक्षक राजकुमार गर्ग, सह कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंगलाल गुप्ता, पवन गोयल, मुकेश अग्रवाल, एस.एम.गुप्ता, विष्णु गोयल,मानव अग्रवाल, मोनू गुप्ता, किशनलाल सहित सैकड़ों शहरवासी समारोह में उपस्थित थे।
सभी उपस्थितजनों ने कार्यक्रम के पश्चात दिल्ली के सुस्वादु चाट पकौड़ी का आनंद लिया।