श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम में होली मिलन समाहरोह आयोजित
श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम में भक्तों ने पवित्र पर्व शुभ होली पर होली मिलन समाहरोह का कार्यक्रम आयोजित किया ।
5 मार्च 2023 दिन सोमवार तिथि त्रयोदशी को सभी भक्तों ने श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम में धूम धाम से मनाया होली मिलन समारोह
इस अवसर पर महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानन्द जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा ने सभी भक्तों को शुभ होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की और सभी भक्तों शुभ आशीर्वाद एवम् भक्तों व देश वासियों से सभी त्यौहार शान्ति से मनाने को कहा
इस अवसर देश के कई राज्यों से भक्तगण पधारे ।क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामवीर शर्मा,ट्रस्ट के सचिव श्री संदीप शर्मा,ट्रस्ट के सहसचिव श्री गोपाल शर्मा,ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष AG आर्य,ट्रस्ट के संगठन मंत्री अरविंद भारद्वाज,ट्रस्ट के प्रवक्ता कृष्ण भारद्वाज आदि व्यक्ति उपस्थित रहे ।
सभी देश वासियों को शुभ पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ
🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺
सभी भक्तों से निवेदन है चमत्कारिक पौराणिक तीर्थ स्थली बिसरख धाम (रावण जन्म स्थली ) अवश्य पधारें ।
दिव्य विषेश्वर महादेव एवं श्री बाबा मोहन राम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन के कष्टों से मुक्ति एवं मनोकामनाओं की प्राप्ति करें ।
धन्यवाद
🙏जय विषेश्वर महादेव जी 🙏
🙏जय बाबा मोहन राम जी 🙏
शुभाकांक्षी
अनन्तविभूषित
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर
आचार्य अशोकानन्द जी महाराज
योगीराज (सूर्यवंशी)
अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा पुर्तगाल (यूरोपियन कंट्री)
एवम्
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष
पीठाधीश्वर
श्री मोहन मंदिर दिव्य योग मन्दिर
बिसरख धाम-रावण जन्म स्थली
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा
संरक्षक सदस्य
दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार
राष्ट्रीय
वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ संयोजक
हिन्दू रक्षा सेना (भारत)