दो दिवसीय अखिल भारतीय गुर्जरी कार्निवल का हुआ समापन
ग्रेटर नोएडा: आज राज्य सभा सांसद, शेरे-ए-कश्मीर गुलाम अली खटाना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को संदेश दिया कि कोम करवट ले रही है और जो हमारी साझेदारी सत्ता में होनी चाहिए उसकी शुरुआत अभी नहीं हुई है जो शुरुआत हुई है, वो न काफी है।
इसलिए हमें जुड़कर इस लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी गुर्जर कोम में आज यू-ट्यूबर, खिलाड़ी व प्।ै और प्च्ै पैदा हो रहें हैं परन्तु इसके साथ-साथ हमें राजनीति में भी भागीदारी चाहिए। उनका कहना था कि जम्मू-कश्मीर में 70 सालों से गुर्जरों का शोषण हो रहा था, उनको भेड़ बकरियों की तरह काटा जा रहा था जो अब थमा है। इसके लिए हमें और लड़ाई लड़नी होगी।
इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि संस्थान द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर गुर्जरी कार्निवल करके हमारे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। यह संस्थान हमारे समाज की धरोहर है। आज जहां बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। कला के क्षेत्र में भी अनेकों युवा समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में भारतीय बॉलीबॉल की कप्तान निर्मल तंवर, उनके पति दीपक भाटी IES व PCS में सलैक्ट हुई दीपा भाटी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा गुर्जर संस्कृति पर गांवों से आई गुर्जरियों ने नृत्य व लोक-गीत गाकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध यू-ट्यूबर Mc~ Square
(अभिषेक बैंसला), लोक गायक , अर्चना सुहाषिनी, रेखा गुर्जर पन्नाधाय गुर्जरी टीम, ऑक्सफोर्ड की प्रबन्धक नूतन भाटी ने पन्ना धाय पर नाटक पेश कर लोगों की आंखों में आंशू भर दिये। इसके अलावा अंकित खटाना की टीम का मिहिर भोज थीम पर फोग डान्स लोगों को खूब भाया। प्रमुख कलाकारों में ज्ञानेन्द्र सरधाना, टीकम नागर, हरेन्द्र नागर, इत्यादि।
गुर्जरी कार्निवल इस संदेश के साथ ‘‘पढ़ो, लिखो, आगे बढ़ो, राष्ट्र निर्माण में योगदान’’ के आह्वान के साथ सम्पन्न हुआ। गुर्जरी कार्निवल में आज एक शिक्षा सत्र हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्तर के गुर्जर एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया। गुर्जरों के बलिदान के इतिहास की चर्चा की गई। महिला शिक्षा सशक्तिकरण पर भी बल दिया गया। इसमें प्रोे0 अनिल कुमार व अन्य शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 यशवीर सिंह ने की और सहयोगी के रुप में डॉ0 रीना वर्मा ने साथ दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से संस्थान के अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, संरक्षक हरीशचन्द्र भाटी पूर्व मंत्री, बिजेन्द्र सिंह मुंशी, डॉ0 यशवीर सिंह, दिनेश गुर्जर, विरेन्द्र डाढा, शोभाराम भाटी, धर्मवीर प्रधान, महेश अवाना, धर्मेन्द्र चंदेल, देवेन्द्र भाटी, सत्येन्द्र नागर, रुपचन्द्र मुनीम जी, बब्बल भाटी, सुदेश अवाना, रवि प्रधान, सुभाष भाटी सालारपुर, अशोक भाटी सालारपुर, ईलम सिंह नागर, दलबीर सिंह, श्यामबीर भाटी, हरेन्द्र भाटी, भीम सिंह भाटी, सिंगराज भाटी, इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।