रयान ग्रेनो वेस्ट में मॉन्टेसरी ग्रेजुएशन व वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
ग्रेटर नोएडा। रायन इंटरनेशनल स्कूल नोएडा वेस्ट में मॉन्टेसरी ग्रेजुएशन और वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने बेहतरीन परिधानों में सजे-धजे संगीत, नृत्य और प्रहसन जैसी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्र पाठ और विशेष प्रार्थना हुई। जैसे ही बच्चों ने गाया, उनकी मुस्कान और उत्साह पूरे वातावरण में फैल गया। अतिथियों ने समारोह में योगदान के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया। मॉन्टेसरी बच्चों ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए कर्मचारियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संघ लोक सेवा आयोग में मुख्य अतिथि एस.एस. शुक्ला संयुक्त सचिव अमित श्रीवास्तव अवर सचिव एसी, विभाग और अतिथि संकाय, सरकार के तहत सचिव प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान (आईएसटीएम)। डॉ. सियाराम वर्मा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, सुगंधा शर्मा प्रिंसिपल मकून्स प्ले स्कूल ला रेजिडेंटिया शाखा। मुख्य अतिथि एस.एस. शुक्ला ने अपने संबोधन में स्नातकों को उनकी उपलब्धियों के लिए सराहा और छात्रों को शिक्षित करने और प्रोत्साहित करने में उनके अथक समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए शिक्षकों को बधाई दी। विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियाँ यह समारोह मॉन्टेसरी के स्मार्ट नन्हे-मुन्नों के साथ आगे बढ़ा। मुख्य अतिथि के साथ प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनके स्नातक प्रमाणपत्र के साथ प्रस्तुत किया और युवा उपलब्धि हासिल करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद कक्षा एक और दो के प्रतिभाशाली ने “देयर्स ए सनफ्लावर इन माई सपर” नामक एक स्क्रिप्ट का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एक समापन कोरस, एक वाद्य प्रस्तुति और ऑर्केस्ट्रा, और क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी में अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली और तमिल में प्रस्तुति दी। हमारे बच्चों की उपलब्धियों को देखने के लिए उनके माता-पिता मौजूद रहे और उनका उत्साह बढ़ाया।