गैंगस्टर में वांटेड बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
ग्रेटर नोएडा में बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से कार, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश गैंगस्टर के मामले में वांछित था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि बादलपुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। गाजियाबाद की तरफ से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवार दो युवक भागने लगे। कार में सवार दोनों अभियुक्त कार को अंबेडकर पार्क की तरफ मोड़ दिया और फरार होने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा कर अंबेडकर पार्क के पास ही घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई के लिए फायरिंग कर दी। फायरिंग करने पर पैर में गोली लगने पर एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे बदमाश को भी धर दबोचा। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। घायल बदमाश की पहचान इंतजार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की नसीम के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की कार ,तमंचा , कारतूस बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बदमाश इंतजार बागपत कोतवाली से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। अभियुक्त कैंटर ट्रक , कार चोरी करने का काम करते थे। इंतजार पर 13 मामले और नसीम पर 4 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।