आईकेयर आई हॉस्पिटल को ICICI बैंक और ICICI फ़ाउंडेशन ने ग्रामीण मरीज़ों की नेत्र चिकित्सा के लिए उपकरण दान किये
नोएडा : ICICI बैंक और ICICI फ़ाउंडेशन ने ग्रामीण मरीज़ों की नेत्र चिकित्सा के लिए एक विशेष परियोजना की शुरुआत की है जिसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े ग्रामीण लोगों की आंखों के इलाज के लिए उन्नत किस्म के उपकरण दान स्वरूप प्रदान किये गये हैं. ICICI बैंक और ICICI फ़ाउंडेशन की ओर से इस योजना को नोएडा स्थित आईकेयर आई अस्पताल एवं पोस्टग्रैजुएट इंस्टीट्यूट की साझेदारी में शुरू किया गया है. इस पहल का मक़सद ग्रामीण इलाकों में अपनी आंखों का इलाज कराने में अक्षम लोगों को संपूर्ण नेत्र चिकित्सा प्रदान कर उन्हें आंखों की विभिन्न बीमारियों व संभावित नेत्रहीनता से बचाना है.
इस परियोजना के अंतर्गत आंखों की तमाम तरह की बीमारियों का पता लगाने में सहायक व उन्नत किस्म के 17 ऑप्थलमिक उपकरण दान के रूप में दिये गये. इन उपकरणों की सहायता से नोएडा स्थित आईकेयर आई अस्पताल द्वारा संचालित ईश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट में ग़रीब मरीज़ों का इलाज संभव हो सकेगा.
आईकेयर नेत्र चिकित्सा अस्पताल में हुए इस डोनेशन कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद थीं. इनमें ICICI फ़ाउंडेशन के सीओओ श्री अनुज अग्रवाल, ICICI बैंक के सिटी हेड श्री शांतनु सम्मादार, ICICI फ़ाउंडेशन के उत्तर-पूर्व के ज़ोनल हेड श्री संजय चौधरी, ईश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के फ़ाउंडर ट्रस्टी डॉ. सुशील चौधरी, आईकेयर नेत्र चिकित्सा अस्पताल के सीईओ श्री सौरभ चौधरी भी शामिल थे.