भाजपा छोड़ रालोद में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता
ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय लोकदल ने पार्टी का विस्तार करते हुए अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता कराते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने की, तथा संचालन वीरेन्द्र मलिक व हरवीर तालान ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेन्दर चेयरमैन, दिलनिवाज खान पूर्व विधायक, इन्दरवीर भाटी उपस्थित रहे। इस मौके पर चौधरी वीरेन्द्र सिंह पूनिया ने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर क्षेत्रिय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन ने कहा कि किसान और युवा पूरे उत्तर प्रदेश का रालोद पार्टी की नीति में विश्वास कर रहा है। जयंत चैधरी किसान, मजदूर व नौजवानों की लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं। इसलिए सभी जाति और धर्म के लोगों की आस्था रालोद पार्टी की तरफ बढ़ रही है, जिलाध्यश जनार्दन भाटी ने कहा कि जिले में युवा किसानों की लड़ाई को लोकदल और तेज करेगा। युवाओं के लिये रोजगार दिलाने के लिये एक जन आन्दोलन क रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, जिससे जिले के सभी वर्गों के नवयुवकों को रोजगार मिले। इस अवसर पर विजेन्द्र यादव, वीरेन्द्र मलिक, अशोक, वीरेन्द्र पुनिया, वीरपाल, प्रेमचंद कुकरेजा, मनवीर भाटी, सतवीर नेता, ओमकार नागर, यशवीर भाटी, गजेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र तालान, योगेन्द्र भाटी, रामकुमार त्यागी, वी.एस.राघव, उदयवीर सिंह, चतर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।