अनिरुद्ध त्यागी बने मेरी सरकार (Mygov) के पहले कैंपस एंबेसडर
शारदा विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) के बी.ए.एलएल.बी के चौथे वर्ष के छात्र अनिरुद्ध त्यागी को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Mygov कैंपस एंबेसडर कार्यक्रम के तहत पहले My Gov कैंपस एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। MyGov कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम एकमात्र कैंपस प्रोग्राम है जो आपको न्यू इंडिया का प्रतिनिधि बनने का अवसर प्रदान करेगा और इसका विजन न्यू इंडिया के लिए युवा एंबेसडर बनाना और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान बढ़ाना है। श्री त्यागी को My Gov गतिविधियों में साक्षात्कार और भागीदारी के आधार पर चुना गया है। उनकी प्रमुख भूमिका MyGov और संस्थान के बीच संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करना है। अनिरुद्ध त्यागी, निरंतर प्रोत्साहन और प्रेरणा के लिए अपनी संस्था, शिक्षकों को धन्यवाद दिया ।