नोएडा के डीएम सुहास एलवाई का तबादला, मनीष कुमार वर्मा बने नए डीएम
UP IAS officer transfer: लखनऊ/ नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का तबादला हो गया है। साथ ही प्रदेश 14 आईएएस अधिकारी बदले गए हैं। इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। जौनपुर में डीएम के पद पर तैनात मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मनीष कुमार वर्मा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
उत्तर प्रदेश शासन से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 14 आईएएस अफसरों को बदल दिया गया है। इनमें गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी शामिल हैं।
बता दें सुहास एलवाई लंबे अरसे से गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी हैं। वे बैडमिंटन के एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हाल ही में पैरा बैडमिंटन में देश के लिए कांस्य पदक भी जीता है। सुहास को कुछ महीनों पहले ही पदोन्नति मिली थी, अब वे सचिव स्तर के अधिकारी हो गए हैं। सुहास एलवाई को लखनऊ में खेल सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
शामली जिले की जिलाधिकारी जसप्रीत कौर को सुलतानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। रविंद्र कुमार को अब डीएम शामली के पद पर भेजा गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण को उत्तर प्रदेश का नया औद्योगिक विकास आयुक्त व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। श्री भूषण के स्थान पर अजय चौहान को पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।