बड़ी उपलब्धि, ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के छात्र नकुल नागर ने पाई बड़ी उपलब्धि
ग्रेटर नोएडा: सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के पूर्व विद्यार्थी दाउदपुर निवासी नकुल नागर ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा यू पी एस सी पास कर बी एस एफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त की।
आज विद्यालय ने नकुल को सम्मानित किया। अपने संबोधन में नकुल ने बताया कि मेरी सफलता में विद्यालय के अनुशासन और शानदार पढ़ाई के साथ साथ इस बात का भी योगदान है कि यहाँ नैतिक मूल्यों पर भी बहुत बल दिया जाता है ।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विद्यालय के अनेक पूर्व छात्र पी सी इस, आई आई टी, एन डी ए, सी ए जैसी बड़ी परिक्षाएं पास कर बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती नूतन भाटी, प्रधानाचार्या मीनाक्षी बांगर, उप प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना शर्मा ने नकुल को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।