शारदा यूनिवर्सिटी में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन
शारदा यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी विभाग और एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मिलकर शारदा यूनिवर्सिटी ईपीआईपीडब्ल्यू स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर का उद्घाटन फ्लैटेड फैक्ट्री, ईपीआईपी ग्रेटर नोएडा में किया गया। सेंटर का उद्घाटन शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तलविंदर सिंह हैप्पी द्वारा फीता काटकर किया।
शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से उद्योग एंव अकादमिक के बीच मजबूती बढ़ेगी। यही नही पेशेवरों को उद्योग की मांग के बारें में और अधिक जानकारी प्राप्त होगी। का साथ ही विश्वविद्यालय में छात्रों को अधिक से अधिक इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के भी अवसर मिलेगे।
एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तलविंदर सिंह हैप्पी ने कहा कि समुदाय के लाभ के लिए उद्योग के साथ एक उद्देश्य उन्मुख जुड़ाव स्थापित होगा। आज के समय में सबसे अहम होता है कि उद्योग की मांग को समझा जाऐ तभी छात्र उद्योग के अनुसार खुद को तैयार कर सकेगे।
शारदा यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी विभाग के निदेशक डॉ अनुभा वशिष्ठ ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को विभिन्न प्रकार के कौशल में प्रशिक्षण देना चाहते है जो खासतौर पर मांग में है। दो संस्था के लोग जब साथ मिलकर काम करेंगे तो बहुत कुछ एक दूसरे से सीखते है।
कौशल विकास केंद्र का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम ईपीआईपी के मानव संसाधन पेशेवरों के लिए गया जिसमें 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम शारदा यूनिवर्सिटी की संकाय ने ईपीआईपी के मानव संसाधन पेशेवरों को एचआर प्रभावशीलता विषय पर प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यक्रम में डॉ मृदुल धरवाल, परफेक्शन हैंडीक्राफ्ट शोभा सिंह, ईपीआईपी के महासचिव विजय जुनेजा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।