अकरम खान को अल्प संख्यक जिलाअध्यक्ष व आशिफ खान को सदर तहसील सचिव युवा किसान एकता संघ मनोनीत किया गया
अकरम खान को अल्प संख्यक जिलाअध्यक्ष व आशिफ खान को सदर तहसील सचिव युवा किसान एकता संघ मनोनीत किया गया
दनकौर ÷बुद्धवार को किसान एकता संघ की बैठक दनकौर कोतवाली के डेरीन खुबन गांव में अनीश त्यागी के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन नीरज कसाना ने किया इस दौरान सदर तहसील अध्यक्ष जीतन नागर ने बताया कि 5 मार्च को किसान एकता संघ के चौथे स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए गांव -गांव जाकर लोगों को स्थापना दिवस कार्य क्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए आमंत्रित किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों द्वारा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का फूल मालाएं डालकर जोरदार स्वागत व स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि देकर भी सम्मानित भी किया गया और भारी संख्या में स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचने का ग्रामीणों ने आश्वासन भी दिया इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें अकरम खान को अल्पसंख्यक का जिला अध्यक्ष व आशिफ खान को सदर तहसील सचिव युवा मनोनीत किया गया इस मौके सोरन प्रधान,रमेश कसाना,वनीश प्रधान,उमेद एडवोकेट,बिक्रम नागर,अरबिन्द सेक्रेटरी, आशु खान,रबि कसाना,दुर्गेश शर्मा,अमित नागर,सरवर खान,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे