लोक कल्याण को महादेव नील कंठ कहलाए
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा की तरफ से महाशिवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया . इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. विनोद सिंह ,प्राचार्य डॉ. लोकेश शर्मा , उप प्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह एवं मीडिया प्रभारी डॉ. एनसी शर्मा जी ने शिव पार्वती पूजन का कार्य किया.
संस्थान के सभी विभाग अध्यक्षों, कोऑर्डिनेटर्स एवम , सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों को महाशिवरात्रि के महत्व को बताया एवं शिव के लोक मंगल कार्यों को समझाते हुए यह भी बताया कि कैसे शिव देवों के देव महादेव कहलाए, इस अवसर पर संस्थान की तरफ से डॉक्टर एनसी शर्मा, एवं शिवेंद्र रावण जन्म स्थली बिसरख स्थित अष्टभुजी शिवलिंग पर रुद्राभिषेक में सम्मिलित हुए एवं संस्थान सहित सभी के लोक मंगल की कामना औघड़ दानी से की, इस दिन सभी मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा भक्तों ने दीपदान कर अपने जीवन में प्रकाश की कामना चंद्रशेखर महादेव जी से की।