नोटबंदी के एक वर्ष : काली पट्टी बाँध कर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया काला दिवस
नोएडा : नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर समाजवादी पार्टी नोएडा के कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में निठारी सेक्टर 31 चौराहे पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया | इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अपने सर पर काली पट्टी बांधकर नोटबंदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | सपा कार्यकर्ताओं के हाथ में नोटबंदी के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां भी थीं |
इस अवसर पर बोलते हुए सपा के निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि नोटबंदी से मजदूर ,किसान ,व्यापारी ,नौजवान परेशान हैं | नोटबंदी से काले धन का काला कारोबार करने वालों पर फर्क नहीं पड़ा लेकिन बहुत सारे उद्योग धंधे बंद हो गए हैं जिससे बेरोजगारी की मार आम जनता झेल रही है | महगाई बढ़ रही है और व्यापार तबाह हो रहा है | तुगलकी फरमान को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी |
इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति ,रामबीर यादव ,भजनलाल प्रजापति ,कृष्ण सिंह ,शिवम् पाल ,कौशल पाल ,फैजान सैफी,पवन ,रमेश ,सूंदर ,कर्मबीर चौधरी ,अरविन्द , शिवराम यादव ,अमर सिंह आशीष झा सहित तमाम पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |