ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में साथ साथ ख्वाबों में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में ‘साथ साथ राष्ट्र निर्माण’ एवं `सक्षम भारती’ (जोकि कंप्यूटर कौशल और योग्यता विकास के लिए भी कार्य करती है )के सहयोग से` साथ साथ ख्वाबों में रंग भरो ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह 3 वर्ष से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए खुली प्रतियोगिता थी, जिसमें किसी भी सेक्टर तथा किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते थे। इसमें ग्रेड्स इंटरनेशनल, विकास विश्रांति अपना स्कूल, जीडी गोयनका, फादर एगनेल, कैंब्रिज स्कूल, सोमरविले, केंद्रीय विद्यालय, कॉर्नरस्टोन स्पेशल स्कूल आदि ने भाग लिया। इसके साथ ही दान उत्सव भी आरंभ किया गया ,जोकि निर्धन वर्ग के लोगों की सहायतार्थ है ।इसमें संग्रह किया गया समस्त सामान विकास विश्रांति अपना स्कूल ट्रस्ट द्वारा संचालित `फुटपाथ स्कूल ’में 27 फ़रवरी को दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में मधुपी भट्टाचार्य, विकास कुमार, आदित्य कुमार सिंह और कृष्ण उमर शामिल थे । इस अवसर पर सक्षम भारती से श्री मुकुल जैन और सुश्री निवेदिता एवं अपना स्कूल से श्रीमती आर के ऊषा मैडम तथा श्री प्रवीण कुमार जी उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय ने समस्त अतिथिगण को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए एवं अंत में धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया ।