फ्रेंच अपार्टमेंट में नई एओए का गठन
Greater Noida West : फ्रेंच अपार्टमेंट में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के 10 सदस्यों का निर्विरोध चुनाव सभी की सहमति से संपन्न हुआ और रजिस्ट्रेशन 6 दिसंबर को हुआ। अब पदाधिकारियों की घोषणा हो गई है। एओए चुनाव में विनीत रस्तोगी,अमित कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार सिंह,अशोक पंडिता, शशिभूषण जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नई एओए टीम का कहना है कि सबसे पहले हम सोसाइटी के बिल्डर से हैंडओवर और पेंडिंग वर्क और मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जाएगा। निवासियों की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा और इस सोसाइटी को ग्रेनो वेस्ट की स्वच्छ , सुन्दर और सुगम वातावरण बनाने पे पूरा ध्यान देंगे।
विनीत रस्तोगी ,प्रशांत कुमार और अशोक पंडिता , शशिभूषण जी ने अग्रिम बधाई देते हुए सुझाव दिया कि एओए ऐसा कार्य करें जो आगे चलकर एक मील का पत्थर
साबित हो और आगे सारी लड़ाई में पूरी सोसाइटी इनके साथ खड़ी रहेगी ऐसा वक्तव्य दिया।
पदाधिकारियों के नाम
अध्यक्ष – मनीष कुमार
उपाध्यक्ष – हरीश कुमार
सचिव – आशुतोष सिंह
कोषाध्यक्ष – सुदीप जायसवाल
सदस्य – कमलदीप सिंह
सदस्य – समीर सिंह
सदस्य – विकास त्यागी
सदस्य – कमलेश सिंह
सदस्य – मोहित कुमार
सदस्य – राहुल पंडिता