वांटेड ईनामी अपहरणकर्ता गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण करने वाला 10,000 रूपये के वांटेड इनामी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से कब्जे से 1 अवैध तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने जानकारी दी है दिनांक 19.02.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, फिरौती के लिए अपहरण करने वाला 10,000 रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त सलीमुद्दीन पुत्र राशिद निवासी इन्द्रानगर, गली नं0 07, इस्लामाबाद, मौ0 साठा, थाना कोतवाली, बुलंदशहर वर्तमान पता व्यापारी वाली गली के पास, सलमानी का किराये का मकान, जलपुरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के पिंक टायलेट के पास से कासना रोड की तरफ जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।
घटना का विवरणः
दिनांक 21.08.2022 को अभियुक्त-अय्यूब, राशिद, इमरान, पीरू व सलीमुद्दीन द्वारा परीचौक से दिलवर व परवेज को अर्टिगा गाड़ी में डालकर फिरौती हेतु अपहरण कर ले गये थे एवं 05 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 563/2022 धारा 364ए भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसमें थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 22.08.2022 को अभियुक्त-अय्यूब व राशिद को दौराने पुलिस मुठभेड़ में तथा अभियुक्त इमरान को भी गिरफ्तार कर अपह्रतों को सकुशल बरामद किया गया था तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी अर्टिगा को भी बरामद किया गया था। तभी से अभियुक्त सलीमुद्दीन उक्त अभियोग की घटना में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा के द्वारा 10,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त का विवरणः
सलीमुद्दीन पुत्र राशिद निवासी इन्द्रानगर, गली नं0 07, इस्लामाबाद, मौ0 साठा, थाना कोतवाली, बुलंदशहर वर्तमान पता व्यापारी वाली गली के पास, सलमानी का किराये का मकान, जलपुरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 563/2022 धारा 364ए भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 564/2022 धारा 307,34 भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 88/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 कारतूस जिंदा .315 बोर
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।