शारदा यूनिवर्सिटी में कव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन
शारदा में पांचवी इंटर यूनिवर्सिटी कव्वाली प्रतियोगिता
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीस(एआईयू) द्वारा आयोजित दो दिवसीय एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी कव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन शारदा विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। जिसके तहत भारत के विभिन्न हिस्सों से 12 विश्वविद्यालों के 140 छात्रों ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, पारूल विश्वविद्यालय, संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, शिवाजी यूनिवर्सिटी, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा यूनिवर्सिटी, मंबई यूनिवर्सिटी एंव शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप जलाकर किया गया।
प्रसिद्ध ज्योतिषी एंव सेलिब्रिटी शैली माहेशवरी गुप्ता ने छात्रों को प्रोत्सहित करते हुए कहा कि शारदा विश्वविद्यालय सदैव छात्रों को आगे बढ़ाने एंव समाज के हित के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। आज के समय में छात्रों को हर प्रकार का ज्ञान मिलना चाहिए यही नही इससे छात्रों की प्रतिभा भी निखरती है। शैली गुप्ता ने कहा कि वह इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर बहेद गर्व महसूस कर रही है।
शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चासंलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि एआईयू द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए प्रोत्साहन है, क्योकि आज के समय में समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में विकास जरूरी होता है। छात्रों को इस प्रकार के मंच प्रदान करने से वह अपनी हॉबी को भी पूरा कर सकेगे। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर भी जोर दिया गया है। शारदा भी छात्रों को इस प्रकार के कार्यों के लिए प्रोत्साहित करता है।
शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चासंलर वाई के गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि शारदा के लिए यह गर्व की बात है की इस कार्यक्रम का आयोजन यहां किया गया है। शारदा अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा है की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। उन्होने यह भी कहा कि संगीत एक ऐसी कला है जिससे शांती का भाव उत्पन होता है जिससे सुकून महसूस होता है। छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि सभी छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए।इस कार्य कर्म में सभी स्कूलों के डीन ,डॉयरेक्टर और छात्र उपस्थित रहे।