ग्रेटर नोएडा को जी-20 के रंग में रंगने की तैयारी शुरू
–ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने की बैठक
–ग्रीनरी, लाइटिंग और कलाकृतियों से चमकाने की योजना
ग्रेटर नोएडा। आगामी सितंबर माह में ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान, विद्युत अभियांत्रिकी और प्रोजेक्ट विभाग के साथ बैठक की। सीईओ ने इन महकमों से युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुंदर व आकर्षक दिखने वाले गमले और अच्छे दिखने वाले पौधे लगाने के निर्देश दिए। ये गमले एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ लगाए जाएंगे। एक्सप्रेसवे पर परी चौक से प्रवेश द्वार के हिस्से में पानी और लाइट के मिश्रण से वॉटर वॉल बनाए जाएंगे। इन पर जी-20 सम्मेलन की भी छाप दिखेगी। प्लांटर के जरिए एक्सप्रेसवे से ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करते ही मनमोहक प्लांटर का भी नजारा दिखेगा। नोएडा की तरह ग्रेटर नोएडा में भी मेट्रो पिलर पर आकृतियां उकेरी जाएंगी। इसके लिए एजेंसी की तलाश शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा में तीन रंगों वाले 5000 स्ट्रीट पोल लगाए जाएंगे। पहले से लगे स्ट्रीट पोल को नए सिरे से पेंट कराया जाएगा। खूबसूरत पुष्पों व लाइटों से गोलचक्करों को जी-20 के लोगो के साथ और आकर्षक बनाने की योजना है। गोलचक्करों के आसपास ट्राइंगल (तिकोना एरिया) को भी लाइटों से सजाया जाएगा। रोड किनारे लगे पेड़ों को भी तीन रंगों से रंगा जाएगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान विभाग को ग्रेटर नोएडा में 40 से 50 जगहों को चिंहित कर नए सिरे से सौंदर्यीकृत कराने के निर्देश दिए हैं। पुष्प के साथ ही अच्छी वैरायटी के पौधे लगाए जाएंगे। ग्रीनरी को नया रंग-रूप देने के लिए सीईओ ने उद्यान विभाग को कंसल्टेंट का चयन करने को कहा है। एक्सप्रेसवे के साथ-साथ अन्य प्रमुख मार्गों को भी हरा-भरा बनाने के साथ ही लाइटों व कलाकृतियों से सजाया जाएगा। सीईओ ने इन कार्यों को तीन माह में धरातल पर लाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ की इस बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, गुरविंदर सिंह व उत्सव निरंजन आदि मौजूद रहे।