विदेशी टूर और सेमिनार के नाम पर डॉक्टरों से की करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

विदेशी टूर व सेमिनार के नाम पर देश के मशहूर डॉक्टरों से करोडो ठगी, नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

दुबई में विश्व स्तर पर डॉक्टरों का सेमिनार कराने के नाम पर एक साइबर ठग ने देश भर के मशहूर डॉक्टरों से कथित रूप से पांच करोड़ रुपये ठग लिए नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार को आरोपी विशाल पांडे को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था। नोएडा साइबर पुलिस से अब तक देश के कई शहरों के डॉक्टरों ने संपर्क कर मामले की शिकायत की है।

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर थाना की पुलिस की गिरफ्त खड़ा आरोपी विशाल पांडे को दुबई में विश्व स्तर पर डॉक्टरों का सेमिनार कराने के नाम पर 18 से अधिक मशहूर डॉक्टरों से कथित रूप से पांच करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि नोएडा के एक निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महकार सिंह खारी ने 22 जून 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि विशाल पांडे नामक व्यक्ति ने दुबई में डॉक्टरों का सेमिनार कराने तथा उसमें भाग लेने का झांसा देकर उनसे बारी-बारी से 18.72 लाख रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता के अनुसार, विशाल ने पेटीएम, फोन-पे एवं अपने निजी खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए थे।

रीता यादव ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को विशाल को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार किया और उसे मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाई। पूछताछ में पता चला कि विशाल पांडे वर्ष 2017 में ग्लेन मार्क कंपनी में फाइनेंस कंट्रोलर ऑफिसर (एफएसओ) के पद पर कार्यरत था। नौकरी ठीकठाक चल रही थी लेकिन नोटबंदी के दौरान नौकरी चली गई। इसके बाद वह चिकित्सकों के लिए ब्लैक मनी को एक्सचेंज कराया। इस दौरान उसे लगा कि डॉक्टरों के पास काफी पैसे होते हैं तो उन्हें ठगने की साजिश रची और धीरे-धीरे सेमिनार और विदेशी टूर के नाम पर जालसाजी करने लगा। विशाल अपनी पहचान छुपाकर दिसंबर 2021 से अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों को ठग रहा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विशाल ने 18 डॉक्टरों से करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए हैं।

साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि विशाल पूरा गिरोह खुद चला रहा था। वह अपनी कमाई में किसी और को कमीशन नहीं देना चाहता था, इसलिए कमान अपने हाथ में रखी थी। धीरे-धीरे नेटवर्क बढ़ रहा था, इस कारण वह गिरोह में कुछ लोगों को शामिल करने की तैयारी में था। विशाल की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के अलावा लखनऊ एवं हैदराबाद से भी कुछ डॉक्टरों ने साइबर पुलिस से संपर्क किया है और साइबर अपराध पुलिस को 30 करोड़ से अधिक ठगी की आशंका है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में पेश कर उसकी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी.

यह भी देखे:-

बाइक बोट के तर्ज Go Way कंपनी के नाम पर की करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
ईडी की बड़ी कार्रवाई, संजय भाटी और अन्य की करोड़ों रुपए की संपत्ति की अटैच
तस्करी में जब्त लाखों रुपये का शराब जब्त किया गया
जिले के 26 गुंडा जिला बदर, डीएम बी.एन सिंह ने जनता से मांगी फीडबैक
खुद को गोली से उड़ाया, मौत
ग्रेटर नोएडा : भारत बंद के दौरान सड़क जाम करने वाले 400 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चीन की कंपनी से तीन करोड़ का सामान चोरी कर देश छोड़कर फरार हुए तीन चीनी नागरिक, एक है जेल में
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, प्रेमिका के परिजनों पीट-पीट कर की, प्रेमी का साथी भी घायल, तीन...
ग्रेटर नोएडा: धारदार हथियार से युवक की हत्या
बाईक सवार युवती ने एक महिला का पर्स लूटा
शौक व परिवार का खर्चा चलाने के लिए बन गए मोबाईल लूटेरे, पहुंचे हवालात
देह व्यापार के आरोप में कॉलगर्ल सहित सात गिरफ्तार
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,7 बाइक बरामद
चौकी प्रभारी के शह पर चल रहा था सट्टा कारोबार, एसएसपी लव कुमार ने किया सस्पेंड
बिल्डर पहुंचा सलाखों के पीछे, प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
मुखबिरी के शक में दोस्तों ने  की युवक की निर्मम हत्या, फिर जला डाला