बीटा – 2 पुलिस ने रॉकस्टार गैंग के  सरगना को दबोचा,  चोरी के 24 मोटरसाइकिल बरामद 

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने रॉकस्टार गैंग के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस वाहन चोर के कब्जे से 24 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बदमाश गिरोह बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।  इनके नंबर प्लेट इंजन बदलकर इनको देहात क्षेत्र में कम दामों पर बेच दिया जाता  था।

ग्रेटर नोएडा की थाना  बीटा 2 पुलिस ने  रात्रि में चेकिंग के दौरान  अंतर्राज्यीय “रॉक स्टार वाहन चोर गैंग” के लीडर विपिन को सिग्मा गोल चक्कर के पास से धृ दबोचा । यह बुलंदशहर का रहने वाला है।  इसका एक साथी मौके से फरार हो गया। चोर की  निशानदेही पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गयी 24 मोटरसाइकिल  बरामद की गई है।

डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विपिन  शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय वाहन चोर है।  उसका गैंग  दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय है। गैंग लीडर विपिन ही  है। वही शिवम इस गैंग का सक्रिय सदस्य है जो मैकेनिक भी है। दोनों खुद को मोटरसाइकिल चोरी में रॉक स्टार मानते है और अपनी मोटर साइकिल के पीछे “THE ROCK” लिखकर चलते है। इस गिरोह से पूछताछ के दौरान विभिन्न  राज्यों से मोटरसाइकिल चोरी की लगभग पांच दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

इन लोगों के द्वारा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूम फिर कर रेकी करके खासकर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को टारगेट कर चोरी किया जाता था । यह लोग चोरी की गयी मोटर साइकिलों पर पुलिस को धोखा देने की नियत से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व चेचिस नम्बर घिसकर मोटर साइकिलों को गैराज में लाकर खडा करके चोरी की गयी।  मोटर साइकिलों के सामान को स्वयं के गैराज में मरम्मत के लिए आयी मोटरसाइकिल में बदलकर अवैध धन अर्जित करते है। शिवम बाइक मैकेनिक भी है वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश प्रयास जारी है। एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और कई राज्यों में यह चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।पुलिस इसके साथी की तलाश कर रही है।

यह भी देखे:-

दिल दहलाने वाली घटना, शराब के लिए भाई बना हत्यारा, बहन की गोली मारकर हत्या
शराबियों ने कर दिया पुलिस पर हमला
फीमेल डॉग के साथ दरिंदगी : रेप के बाद तीसरी मंजिल से फेंका
Blued APP पर चैट कर युवक को मिलने के लिए बुलाया फिर की लूट, पुलिस ने एनकाउंटर में किया दो बदमाशों को...
शाहबेरी में अवैध ईमारत गिरने के मामले में वांटेड ईनामी गिरफ्तार
पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो तमंचा 6 जिंदा कारतूस बरामद
नोएडा -सेक्टर 20 के हत्थे चढ़े शातिर लूटेरे, लूट-चोरी का मोबाईल बरामद
चोरों ने ज्वेलरी दुकान से चुराए लाख रुपये के जेवरात
आप रहें सावधान, बहुरूपिये के भेष में घूम रहे लूटेरे, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : चोरी और लूट से दहला बीटा -1 सेक्टर, दहशत में लोग
बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती
मशहूर बुजुर्ग चित्रकार वर्षों से नाबालिग के साथ कर रहा था डिजिटल दुष्कर्म, पुलिस ने किया , जानिए क्य...
कंपनी में चोरी को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में घायल
3.30 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रौब झाड़ने के लिए उड़ाई दारोगा की वर्दी
अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार