ग्रेटर नोएडा में सेक्टरों का नहीं हो रहा है विकास , फेडरेशन ऑफ़ आरडब्लूए ने की शिकायत
ग्रेटर नोएडा : आज फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक कुमार भाटी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अमनदीप डुली से ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व सोसायटी में विकास कार्यो के न होने व बार- बार आर०डब्ल्यू०ए की माँगो व शिकायतो पर कार्य न करने की शिकायत दर्ज की। आर०डब्ल्यू०ए अति आक्रोशित है और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से आंदोलन की तरफ अग्रसर है ।
पूर्व में प्राधिकरण ने फेडरेशन की माँग पर एक बैठक सुनिश्चित की थी लेकिन मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अनुपस्थिति में स्थगित कर दी गयी थी इसलिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द से जल्द सभी आर०डब्ल्यू०ऐज़ की बैठक बुलाए ।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने इस संबंध में अर्बन सर्विसेस विभाग को निर्देशित किया व कल मुख्य कार्यपालक अधिकारी ई वार्ता कर जल्द बैठक का आश्वासन दिया है।