CBSE FOOTBALL NATIONALS : एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचा
ग्रेटर नोएडा : एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएड़ा में सीबीएसई द्वारा प्रायोजित (20) बीसवें राष्ट्रीय फुटबाल सत्रह एवं उन्नीस आयु संवर्गीय प्रतियोगिता में आज 6 नवंबर को 3 मैदान (एस्टर ग्रींस, एस्टर मेडोज, ग्रेटर नोएडा स्टेडियम) पर कुल 21 मैच खेले गए।
अलवर पब्लिक स्कूल राजस्थान ने, सनराइज इंग्लिश प्राइवेट स्कूल अबु धावी के खिलाफ सर्वाधिक 6 गोल दागे। अलवर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी विशाल एवं हार्दिक ने 2-2 गोल दागे। जबकि सर्वाधिक व्यक्तिगत 3-3 गोल सैनिक स्कूल पुंग्लवा के खिलाडी इनकोटा एवं नेवी चिल्ड्रेन स्कूल विशाखापटनम के विशाल ठाकुर द्वारा दागे गए।
चैथी लगातार विजय के साथ एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा नोएडा अण्डर 19 का क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित।
चार में से तीन मैच जीत कर एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा अण्डर 17 टीम क्वार्टर फाइनल की प्रमुख दावेदार।
4 दिनों तक खेले गए मैंचों से क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाली चारों पूलों की टीमों की उपलब्धि एवं स्थान निम्नवत है-
17 आयु संवर्गीय
पूल-A – अलवर पब्लिक स्कुूल राजस्थान 12 अंक – एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा 9 अंक
पूल-B – ममता माॅडर्न पब्लिक स्कूल नई दिल्ली- 7 अंक – सेंट पाल माडर्न स्कूल झारखंड 7 अंक
पूल-C – इण्डियन स्कूल अलगबरा ओमान – 6 अंक विश्वास नव शारदा पब्लिक स्कूल हरियाणा – 6 अंक
पूल-D – चितकारा इण्टर नेशनल स्कूल 13 अंक – सैनिक स्कूल पुंग्लवा – 9
19 आयु संवर्गीय
पूल-A – एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा 12 अंक – दीवान पब्लिक स्कूल गाजियाबाद 6 अंक
पूल-B – रेयाॅन इन्टरनेशनल स्कूल, नेवी मुंबई 9 अंक – सेट एक्सवर स्कूल, हजारीबाग झारखण्ड – 6 अंक
पूल-C – एम0ई0एस0 इडियन स्कूल, दोहा, कतर 9 अंक – इण्डियन स्कूल मुस्कट (ओमान) 6 अंक
पूल-D – ममता माॅडर्न सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, नई दिल्ली 12 अंक – चितकारा इन्टरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ 12 अंक
7/11/17 मंगलवार अपराहृन 1 बजे तक खेले गए MATCH का विवरण एवं परिणाम
एस्टर ग्रींस (मैदान) 17 आायु सवंर्गीय
1. सैनिक स्कूल पंुग्लवा ने एम0ई0एस0 इण्डियन स्कूल दोहा कतर को 3-1 से पराजित किया।
2. राव पह्लाद सिंह सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल महेन्द्रगढ़ ने अबु धावी इण्डियन स्कूल को 1-0 से हराया।
3. एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने केरला इंग्लिस मीडियम स्कूल उडीसा को 7-0 से हराया।
एस्टर मेडोज (मैदान) 19 आयु संवर्गीय
1. इण्डियन स्कूल जेद्दा को गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल पंजाब से वाकओवर मिला।
2. इण्डियन एकेडमी स्कूल कुवैत एवं जी0आर0 ग्लोबल एकेडमी राजस्थान के बीच खेला गया मैंच 1-1 से ड्रा रहा।
3. एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने डी0पी0एस0 नेचरम तेलंगाना को 8-0 से हराया।
ग्रेेटर नोएडा स्टेडियम
1. चितकारा इण्टरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने आर0ओन0 हाई स्कूल वर्का दुबई को 4-0 से पराजित किया।
2. एम0ई0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल केरल को ममता माॅडर्न सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल नई दिल्ली ने 3-1 से हराया।