पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने साटे 2023 और एससीओ टै्रवल मार्ट का उद्घाटन किया
साटे के 30वें संस्करण में सभी भारतीय राज्य, 50 से अधिक देश और 600 से अधिक खरीददार हिस्सा ले रहे हैं
नई दिल्ली, 9, फरवरी, 2023: इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित साटे 2023 की शुरूआत आज दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में हुई। देश के यात्रा उद्योग में बदलाव लाना इसका मुख्य उद्देश्य है। 9 से 11 फरवरी के बीच आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की थीम है ‘समावेशी एवं स्थायी पर्यटन’। साटे सभी हितधारकों को सेक्टर में मौजूद अवसरों के साथ जोड़ता है, उम्मीद है कि पर्यटन सेक्टर 2027 तक 32 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन कई गणमान्य दिग्गजों- श्री जी.के. रेड्डी, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार; श्री लुईस स्टीवन ओबीगादो, उप प्रधानमंत्री, आवास एवं भूमि उपयोग नियोजन मंत्री, पर्यटन मंत्रालय, मॉरिशस सरकार; मिसेज़ नी मेड आयु मारथिनी डिप्टी मिनिस्टर, पर्यटन विभाग, इंडोनेशिया सरकार; श्री अल्हासन अली अलदाबाघ, चीफ़ मार्केट्स ऑफिसर- एशिया पेसिफिक, सउदी टूरिज़्म ऑथोरिटी; श्री माधवन मेनन, मैनेजिंग डायरेक्टर, थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड, श्री सुभाष गोयल, सदस्य, नेशनल अडवाइज़री काउन्सिल, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार; श्री योगेश मुद्रास, एमडी, इनफोर्मा मार्केट्स-इंडिया और मिस पल्लवी मेहरा, ग्रुप डायरेक्टर एवं प्रकाशक- टी3, इन्फोर्मा मार्केट्स इंडिया की मौजूदगी में किया गया।
इस साल, साटे अपने अस्तित्व के 30 भव्य सालों का जश्न मना रहा है। एक्सपो को उद्योग जगत से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड्स, विश्वस्तरीय यात्रा कारोबार संगठनों, एयरलाईन्स, होटलों, वैलनैस रिज़ॉर्ट्स, क्रूज़, थीम पार्क, सिनेमा लोकल्स, कॉर्पोरेट ट्रैवल, निवेशकों एवं वैडिंग प्लानर्स से अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ है।
सेक्टर में मौजूद अवसरों पर बात करते हुए श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने कहा, ‘‘पर्यटन सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं और इसमें 137 मिलियन नौकरियां एवं उद्यमिता के अवसर उत्पन्न करने की क्षमता है। भारत सरकार ने केन्द्रीय बजट 2023 में पर्यटन के विकास, स्थायित्व को बढ़ावा देने, हरित इकोनोमी को प्रोत्साहित करने और 2070 तक नेट-ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन को सुनिश्चित करने के लिए रु 2400 करोड़ की राशि आवंटित की है। तीन दिनों के दौरान साटे 2023 पर्यटन उद्योग के सभी हितधारकों को एक ही मंच पर लेकर आएगा और भारत में पर्यटन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदर्शनी के दौरान देशी-विदेशी पर्यटन गंतव्यों के कम्पोज़िट टूरिज़्म प्रोडक्ट प्रोफाइल का प्रदर्शन किया जाएगा।’
उद्घाटन समारोह के दौरान भारत श्री जी.के. रेड्डी, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा, ‘‘जी20 ने हमें हमारे यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में मौजूद अवसरों को 56 विभिन्न देशों के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया है। हमारी संस्कृति, धरोहर, भोजन, कपड़े, सोच एवं सम्मान की भावना तथा ‘अतिथि देवो भव’ की अवधारणा, हमारे पर्यटन उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यटन की बात करें तो हम कोविड-19 से पहले के 75 फीसदी स्तर तक पहुंच गए हैं। हमें विश्वास है कि इस साल दिसम्बर तक हमारा विदेशी पर्यटन का स्तर रिकॉर्ड आंकड़े तक पहुंच जाएगा। इसी तरह घरेलू पर्यटन भी तेज़ी से बढ़ रहा है, ऐसे में आने वाले समय में देश में पर्यटन सेक्टर में तेज़ी से विकास की उम्मीद है। इसके साथ भारत सभी देशों के लिए नंबर एक का पर्यटन गंतव्य बन जाएगा। इसके लिए हमें सरकार एवं सभी संबंधित संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा। सरकार स्टार्ट-अप्स एवं बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर घरेलु पर्यटन को प्रोत्साहित कर रही है। साटे जैसा मंच निश्चित रूप से उद्योग जगत को नई गति प्रदान करेगा।’
साटे भारत सरकार के मिशन के अनुसार संरेखित है। इस संदर्भ में हमें गर्व है कि इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन टै्रवल मार्ट का आयोजन भी कर रहा है, जो एससीओ देशें के बीच पर्यटन विनिमय को और अधिक सशक्त बनाएगा।
इस साल का संस्करण 2 सालों की रूकावटों क बाद विश्वस्तरीय यात्रा कारोबार में आए सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है। पर्यटन बोर्ड एवं एनटीओ जैसे सऊदी अरब, दुबई, कतर, दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, सेशल्स, तुर्की, अज़रबेजान, दक्षिण कोरिया, मालदीव्स, थाईलैण्ड, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, होंग-कोंग, वियतनाम के दनांग प्रोवन्स, थाईलैण्ड का चोनबुरी प्रोविंस, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और बांगलादेश आदि सभी ने साटे में अपने पैविलियन स्थापित किए हैं। प्रदर्शन में 1200 सेअधिक प्रदर्शक, 600 से अधिक देशी-विदेशी खरीददार तथा भारत के 120 से अधिक शहरों/ नगरों से एजेंट/ ऑपरेटर्स/ पेशेवर हिस्सा ले रहे हैं।
साटे भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उत्तर प्रदेश मेजबान राज्य है और जम्मू-कश्मीर फोकस राज्य है। आयूष मंत्रालय साटे 2023 के लिए वैलनैस पार्टनर है। बिहार, लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तराखण्ड पार्टनर राज्य हैं। केरल, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकाबार, दिल्ली और पंजाब ने अच्छी भागीदारी दर्ज की है। इसके अलावा भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से भी अच्छी भागीदारी दर्ज की गई है।
प्रमुख प्राइवेट प्लेयर्स में एयर इंडिया, मेक माय ट्रिप, ईज़ माय ट्रिप, टीबीओ डॉट कॉम, रेज़ लाईव, ट्रिपजैक, ट्रावक्लैन, एबिक्स टै्रवल्स, अकबर टै्रवल्स, रिया टै्रवल, टै्रवल बुल्ज़, माय वैल्यू टै्रवल, सनकंश, योर्कर होलीडेज़, वॉओ होलीडेज़, क्रूज़ कैरट और श्री लंकन एयरलाईन्स शामिल हैं। इस शो को विभिन्न संगठनों जैसे ज्।।प्ए ज्।थ्प्ए प्।ज्व्ए ।क्ज्व्प्ए ैज्ञ।स्ए प्ब्च्ठए ज्व्।ए न्थ्ज्।।ए छप्ड।ए ।ठज्व्ए व्ज्व्।प्ए ।ज्व्।प्ए ज्व्थ्ज्पहमते का समर्थन प्राप्त है।
साटे प्रमुख पेशेवर कारोबार आयोजन है जो विश्वस्तरीय पर्यटन बाज़ार के रूझानों पर रोशनी डालता है। ‘सुपर 30’ कैंपेन साटे 2023 का आकर्षण केन्द्र हैं, जिसमें ‘रूट 30’ (30 भारतीय राज्यों में शो को बढ़ावा देने के लिए), ‘साटे टै्रवल इनसाईट पॉडकास्ट (उद्योग जगत के दिग्गजों से युक्त पॉडकास्ट), ‘साटे कनेक्ट (10 सिटी रोडशो), ‘साटे अवॉर्ड्स (उद्योग जगत के इनोवेशन्स एवं उत्कृष्ट कार्यों को पहचान कर सम्मानित करने के लिए), ‘जैन एक्स 365 क्लिक’ (नए दौर का डिजिटल पोर्टल जो खरीददारों एवं विक्रताओं को एक ही मंच पर लाकर कारोबार बढ़ाने में योगदान देता है) शामिल हैं। इसके अलावा प्रदर्शनियों एवं अन्य कार्यक्रमों यह सम्मेलन उद्योग जगत के दिग्गजों को क्षेत्र में मौजूद अवसरों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श करने का अवसर देगा। तीन दिवसीय सम्मेलन में सरकारी अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं ओद्यौगिक संगठनों के साथ कई बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा जो यात्रा एवं पर्यटन उद्योग को लाभान्वित करेंगे।