दर्दनाक हादसा: बेलगाम रोडवेज बस ने कम्पनी कर्मचारियों को रौंदा, 4 की मौत, 3 घायल
ग्रेटर नोएडा में रात एक सड़क दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कंपनी से निकल रहे कर्मचारियों को रौंद दिया। इस हादसे में बस की चपेट में आधा दर्जन कर्मचारी आ गए। जिनमें से 4 की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए
पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि थाना बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत में रात्रि 11ः30 बजे हीरो मोटर्स कंपनी के लेबर की स्विफ्ट छूट रही थी, उसी समय नोएडा डिपो की बस दादरी से नोएडा की तरफ जा रही था। उसकी चपेट में आने से लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जिसमें संकेश्वर कुमार दास( 25 वर्ष) निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार मोहरी कुमार ( 22 वर्ष )निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार ,सतीश ( 25 वर्ष) निवासी कपूरी थाना मेजा जिला बिहार और गोपाल (34 वर्ष) निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर की मृत्यु हो गई। और इस हादसे में अनुज ,धर्मवीर और संदीप घायल हो। जिन्हे इलाज के लिए निठारी लाया गया था वहां से सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।
बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है रोडवेज बस पुलिस हिरासत में है,चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी मृतकों के परिजनों के इस घटना की जानकारी दे दी गई है।