आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख का गांजा जब्त
ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 37 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है। यह गांजे को आंध्रप्रदेश से लेकर आया था और दिल्ली में सप्लाई करने वाला था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसको पकड़ लिया।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर में लगातार कड़ी कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। दरसअल बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के चिपयाना अंडरपास के नजदीक चेकिंग कर रही थी तभी एक मारुति कार SX4 आती हुई पुलिस को दिखाई दी । पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका इस दौरान गाड़ी में सवार युवक घबराने लगा और जब पुलिस ने उसकी गाड़ी की सही तरीके से तलाशी ली तो उसमें से गांजे की भारी खेप बरामद हुई।
पुलिस ने इस दौरान उसकी गाड़ी से 37 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गांजे की कीमत बाजार में करीब 250000 रुपये है। पुलिस ने इस दौरान मुन्ना नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया जो कि मूल रूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है फिलहाल यह थाना क्षेत्र के तिगड़ी में रह रहा था।
आंध्र प्रदेश से लेकर आया था गांजा
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म का गांजा तस्कर है ,जो लंबे समय से इस गाजे की तस्करी कर रहा था ।यह आंध्र प्रदेश से इस गांजे को गाड़ी में छुपा कर लाया था और दिल्ली में एक व्यक्ति को सप्लाई करने वाला था। आज यह इस गांजे को लेकर दिल्ली ही जा रहा था लेकिन चेकिंग के दौरान ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया और इससे यह गांजा बरामद हो गया। इसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही इस पूरे गिरोह का भी भंडाफोड़ किया जाएगा।