चोरों के गिरोह का बिसरख पुलिस ने किया खुलासा, चार चोरों को किया गिरफ्तार ,बंद मकानों को बनाते थे निशाना
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया है। इन लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है ।यह लोग बंद पड़े मकानों को निशाना बनाया करते थे।
ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने मंगलवार रात को थाना क्षेत्र के वृंदावन गार्डन में खाली पड़े प्लॉट से 5 लोगों को पकड़ा ।जिनमें से एक बाल अपचारी था। इस दौरान पुलिस ने सुनील, भानु ,अरुण और सुमित
को गिरफ्तार किया, साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से से चोरी के 02 मोबाइल फोन , 01 जोडी पाजेब , 01 अंगूठी , 01 जोडी बिछुवा , 02 हैलमेट , 03 जोडी जूते व 03 अवैध चाकू व एक लैपटॉप व एक एलईडी बरामद किये।
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि यह चोरों का गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था ।बाल अपचारी सोसायटी, सेक्टर और गांवों में घूम कर यह पता लगाता था कि कौन सा मकान बंद पड़ा है और फिर यह सभी लोग मिलकर उस घर में जाकर चोरी किया करते थे ।साथ ही सुनसान जगह पर बने हुए मकानों को भी इनके द्वारा निशाना बनाया जाता था। अब भी यह चोरी की योजना बना रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा ।इन लोगों पर आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।