नोएडा में SIBDI कार्यालय का उद्घाटन
नोएडा: आज SIDIBI के नए कार्यालय का उद्घाटन नोएडा के सेक्टर 62 में किया गया । फीता काटकर मुख्य अतिथि एस रमन सीएमडी, SIDBI के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ RO से मनीष सिन्हा जीएम भी उपस्थित रहे। अभिषेक कुमार DGM , Branch Head ने सभी अगुंतकों का स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर आईआईए की ओर से जे.एस राणा, विशारद गौतम , जेड रहमान , शिशूपम त्यागी तथा 30 से अधिक अन्य उद्यमियों के साथ कई महिला उद्यमी भी मौजूद रहे ।
सीएमडी SIDBI ने अपने वक्तव्य में जीएसटी सहाय स्कीम, डिजिटिलाइजेशन, पेपर रहित लोन, करप्शन फ्री लोन, सोलर रूफ पावर प्लान के बारे में विस्तार से बताया, इस शाखा में अभी 10 अधिकारी हैं, भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी ।
अभिषेक ने सभी का धन्यवाद किया ।