सनातन धर्म महासभा ने महामंडलेश्वर आचार्य अशोकनन्द जी महाराज का किया भव्य स्वागत
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज (सूर्यवंशी) बिसरख धाम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिन्दू रक्षा सेना का सनातन धर्म महासभा ने किया भव्य स्वागत।
ग्रेटर नोएडा के सुत्यना गाँव मे दो बच्चों लवली, नवीन के जन्मोत्सव के कार्यक्रम मे पहुँचे।
आचार्य अशोकानन्द जी महाराज ने दोनों बच्चों को दिया दीर्घायु का शुभ आशीर्वाद।
आचार्य अशोकानन्द जी महाराज ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य मे कहा की समस्त विश्व सनातनी है भारत मे रहने वाले हर एक व्यक्ति सनातनी है इसीलिए भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति सनातन धर्म की परम्पराओं को किसी ना किसी रूप मे जरूर अपनाता है।
महाराज श्री ने कहा तथाकथित धर्म के ठेकेदारो की बातों में ना आकर सभी युवा वर्ग सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ कर राष्ट्र के उच्च निर्माण मे सहयोग करे।
इस अवसर पर पवन कुमार, जगदीश , पूरण सिंह, मांगेराम, पं कृष्ण भारद्वाज, पवन शर्मा, आदि गणमान्य लोग मुख रूप से उपस्थित रहे।