जे. एस. एकेडमी में भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा डेल्टा – 3  में स्थित जे. एस. एकेडमी केे द्वारा वार्षिक उत्सव संस्कार- एक झलक के रुप में मनाया गया। जे. एस. एकेडमी के प्रबंध निदेशक आर. के. शर्मा एवं  मुख्य अतिथि  सीमा उपाध्याय (जिला पंचायत- चैयरमैन हाथरस), कार्यकम के विशिष्ट  अतिथि आर. बी शर्मा (सी.एल.ए- गृह मंत्रालय दिल्ली) ,   डाॅ प्रभात कौशिक,   मैनेजिंग डायरेक्टर-ज़ी समूह,   एस.ए. आर जैदी (पूर्व जी. एम. फाइनेंस यमुना प्राधिकरण), डाॅ. सुशांत पाण्डेय (डायरेक्टर- ईशानइंस्टिट्यूट ग्रेटर नोएडा) य आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। उनके साथ राधा शर्मा ( चैयरमैन- जे. एस. एकेडमी ) , के. के. शर्मा ( निदेशक – जे. एस. एकेडमी एवं ए.जी रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ), सौरभ बंसल, विनोद कसाना,  परिधि शर्मा, संस्था की प्रधानाचार्या खुशबू शर्मा एवं  संस्थान की अध्यापक-अध्यापिकाएं  आदि भी शामिल रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत  कक्षा छठवीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। कक्षा चौथी  के छात्रों ने शानदार स्वागत नृत्य कर खूब तालियाँ बटोरी।  इसके बाद भारतीय संस्कार की सत्यता को दर्शाते  हुए नाटक ” माता-पिता सर्वोप्परि”  को  प्रस्तुत किया गया और सामाजिक रुप से यह संदेश  दिया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की देन माता-पिता ही है।
भगवान गणेश को भी माता पार्वती ने जन्म दिया था।  इसलिए माता-पिता के चरणों में ही स्वर्ग है। नाटक में विद्यार्थियों के द्वारा किए गए अभिनय को देखकर दर्शकों  ने खूब प्रशंसा  की।
कार्यक्रम का आर्कषण का केंद्र कक्षा सातवीं की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिका अभिभावक-शिक्षक  का संबंध था जिसमें अभिभावक के दायित्व और शिक्षक  के कर्तव्य को मनमोहक रुप से दर्शाया गया। कार्यक्रम की प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों  ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों ने पिता के महत्त्व को दर्शाते  हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि पिता प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर  का साक्षात रुप होते हैं। वे अपनी संतान को सुख देने के लिए अपने सुखों को भी भुला देते हैं। विद्यार्थियों  ने माता-पिता को समर्पित गानों लुका -छिपी बहुत हुई, माता-पिता के चरणों में स्वर्ग है, ओ मेरी अम्मी आदि गानों पर नृत्य कर दर्शकों  की खूब तालियाँ बटोरी ।

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  सीमा उपाध्याय ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन  की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व कहा कि  जीवन में लक्ष्य  हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत  की आवश्यकता  है। परिश्रम के आधार पर हम हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं इसलिए पढ़ाई के समय मेहनत आवश्यक है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के प्रबंध निदेशक  आर. के शर्मा  ने अपने उद्बोधन में  कहा कि शिक्षा  संस्कारों के सृजन की आधारशिला होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यक्ति क्षमता के विकास के लिए आवश्यक  होते हैं। श्रेष्ठ समाज की कल्पना पूरी करने के लिए सभी को अपने परिवार के बच्चों को षिक्षा दिलाने के लिए आगे आना होगा। उन्होनें कहा कि शिक्षा  के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए जिनसे उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर आती है।
स्कूल की प्रधानाचार्या  खुशबू  शर्मा ने विद्यालय की प्रगति की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके अंतर्गत उन्होने विद्यार्थियों के द्वारा प्राप्त की गई विभिन्न क्षेत्र की उत्तम उपलब्धियों का वर्णन किया । उन्होनें कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा  देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्टर सहित अन्य शैक्षणिक उपकरणों के माध्यमों से उन्हें शिक्षा  दिलाई जा रही है। यही कारण है कि कोरोना काल के बाद तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी विषय को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका परिणाम अलग ही होता है।  राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह भी देखे:-

गजेन्द्र दत्त बने ग्रेटर नोएडा मंडल भाजपा के महामंत्री
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मनाया गया भारत छोड़ो आंदोलन दिवस
गलगोटियास विश्वविद्यालय में गणित और सांख्यिकी विषयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन।
RBMI कॉलेज ओरिएंटेशन प्रोग्राम: एसपी ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया सफलता का मूल मन्त्र
गलगोटिया विश्वविद्यालय की (जीईईई) प्रवेश परीक्षा 15 जून को
नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा 'सेग्यू 2.0' ग्लोबल डिज़ाइन थिंकिंग चैलेंज का आयोजन सफलतापूर...
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ने डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 में जीते 20 पदक
शारदा ने मनाया विश्व विकलांगता दिवस
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में सुप्रीम कोर्ट: संविधान के संरक्षक और मौलिक अधिकारों के रक्षक" विषय पर एक...
जेईई मेन रिजल्ट 2024: दिल्ली एनसीआर में फिजिक्स वाला के छात्रों ने मारी बाजी
राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में कैरियर काउंसलिंग सत्र मे...
जी डी गोयनका के बच्चों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
ब्यूटी पार्लर पर बच्चो को प्रशिक्षण पत्र बांटे
जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में मनाई गई ईद-उल-फितर
जी डी गोयनका स्कूल में ईद असेंबली का आयोजन
अब छात्र नौकरी करेंगे नहीं नौकरी देंगे , आईआईएमटी के छात्रों ने जाना बिजनेस का फंडा