बजट 2023 देश के भविष्य व विकास के लिए शानदार : अभिषेक मैत्रेय टैक्स एडवोकेट
ग्रेटर नोएडा : वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा आज लोकसभा में बजट 2023 पेश करने के उपरान्त अभिषेक मैत्रेय एडवोकेट, डायरेक्टर मैत्रेय टैक्स एसोसिएट्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज हमारे देश के फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के द्वारा देश के उज्जवल भविष्य के लिए बजट पेश किया गया। यह बजट हमारे देश के विकास के लिए बहुत ही शानदार रूप से पेश किया गया है। इससे देश में अर्थव्यवस्था बहुत ही अच्छी रूप से चालू होगी और जो 2.5 लाख की लिमिट को बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है दो टैक्स के पेरसेंटको बढ़ाया गया है 10 परसेंट और 15 परसेंट के दायरे को इससे कम इनकम वाले जिनकी ( 600000 से लेकर 1000000) के बीच में होती थी उन्हें इससे बहुत फायदा दिया है। इससे उम्मीद की जाती है हमारे देश के विकास के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री के द्वारा यह बहुत ही अच्छा और शानदार बजट पेश किया गया है इसमें किसानों, छोटे व्यापारियों , छात्रों ,शिक्षकों ,शिक्षा,चिकित्सा, खेल आदि के लिए बहुत फायदा मिलेगा।